The ICC World Test Championship Final 2021 match between India and New Zealand is being played in Southampton, the match is taking place on the sixth day i.e. Reserve Day. Team India had lost its five wickets on the score of 109, Both Kohli and Cheteshwar Pujara were dismissed by Kyle Jamieson, Kyle Jamieson had given big setbacks to Team India in the first innings as well and took five wickets.
भारत और न्यूजीलैंड के बीच ICC World Test Championship Final 2021 मैच साउथम्पटन में खेला जा रहा है, मैच छठे दिन यानी रिजर्व डे पर हो रहा है। दूसरी पारी में खेल रही टीम इंडिया का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा, टीम इंडिया ने अपने पांच विकेट 109 के स्कोर पर गंवा दिये थे, टीम इंडिया को सबसे बड़ा नुकसान काइल जेमीसन ने पहुंचाया, उन्होंने रिजर्व डे पर भारत के पांचवें दिन के नाबाद बल्लेबाज Virat Kohli और Cheteshwar Pujara दोनों का विकेट Kyle Jamieson ने आउट किया, Kyle Jamieson ने पहली पारी में भी टीम इंडिया को बड़े झटके दिए थे और पांच विकेट निकाले थे।
#WTCFinal #ViratKohli #KyleJamieson